हापुड़ कांग्रेस नेता के निधन पर प्रदेश कमेटी ने जताया दुख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांग्रेस कमेटी जनपद हापुड़ के भूतपूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा के बड़े भाई महेश चंद शर्मा के निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दुख व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिनेश शर्मा को भेजे एक शोक संदेश मे कहा है आपके भाई के निधन की खबर पर कांग्रेस जन दुखित है। प्रभु दिवंग्त आत्मा को शांति तथा दुखित परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700