प्रदेश परिवहन मंत्री अचानक पिलखुवा पहुंचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को पिलखुवा के रोडवेज बस अड्डे की स्थिति देखर अचम्भित रह गए। प्रदेश मंत्री ने रोडवेज बस अड्डे के जीर्णोद्धार व अन्य समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया। पिलखुवा के व्यापारियों के बुलावे पर परिवहन मंत्री गुरुवार को अचानक रोडवेज बस अड्डे पहुंचे और नागरिकों की समस्याओं को सुना। पिलखुवावासियों को प्रदेश मंत्री ने बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उसके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा भी थे।
पिलखुवा वासियों की मांग थी कि रोडवेज बसों का संचालन ओवर ब्रिज के नीचे से हो। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर प्रदेश मंत्री का स्वागत किया। प्रदेश परिवहन मंत्री पिलखुवा के बूथ संख्या-104 पर गए जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोद्धन सुना और दीवार पर एक बार फिर भाजपा सरकार का स्लोगन लिखा। प्रदेश मंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और लोकसभा चुनाव में चारों ओर कमल ही कमल खिलेगा।