हापुड़, सीमन: खाद्य सुरक्षा औषधि एवं प्रशासन तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में रविवार को यहां मशहूर मिठाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर मिठाईयों के नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया।
उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, शहर कोतवाल अविनाश कुमार, खाद्य अधिकारी पवन कुमार भारी पुलिस बल के साथ रविवार को यहां छापामारी के लिए निकले और छापामार दल ने मेरठ रोड, गढ़ रोड, रेलवे रोड, बड़ी मंडी में स्थित मिठाईयों के मशहूर प्रतिष्ठानों पर छापामारी की और छापामार दल ने विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के नमूने लिए। खाद्य विभाग की छापामारी से नगर में सारे दिन हड़कंप की स्थिति बनी रही। खाद्य अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर यह छापामारी की गई।
Originally posted 2020-03-08 12:53:43.