सीएम डैसबोर्ड पर योजनाओं के खराब रैंकिंग पर की जायेगी कठोर कार्यवाही-डीएम






Share

सीएम डैसबोर्ड पर योजनाओं के खराब रैंकिंग पर की जायेगी कठोर कार्यवाही-डीएम
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सीएम डैसबोर्ड पर माह अक्टूबर में सी, डी तथा ई रैंकिंग प्राप्त योजनाओं से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए स्थापित सीएम डैसबोर्ड पर किसी भी विभागीय योजना की रैंकिंग खराब न आने पायें। जिलाधिकारी ने रैंकिंग सी, डी तथा ई रैंकिंग प्राप्त होने वाली योजनाओं के विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए आगामी माह में श्रेणी ए में हर हालत में लाने के निर्देश दिए।
माह अक्टूबर में पशुपालन विभाग की तीन योजनाएं सी श्रेणी, बेसिक शिक्षा की एक योजना सी श्रेणी तथा एक डी श्रेणी में, विद्युत विभाग की एक योजना सी श्रेणी, स्वास्थ्य विभाग की दो योजना सी श्रेणी, पंचायत विभाग की एक योजना सी श्रेणी तथा एक डी श्रेणी, ग्रामीण अभियंत्रण की एक सी श्रेणी तथा एक ई श्रेणी, ग्रामीण विकास की दो ई श्रेणी, पिछड़ा वर्ग कल्याण की एक योजना डी श्रेणी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण की एक योजना डी श्रेणी तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की एक योजना ई श्रेणी प्राप्त हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सी, डी तथा ई श्रेणी प्राप्त होना योजनाआंे के शिथिल क्रियान्वयन को दर्शाता हैं।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की पीएम पोषण स्कीम एवं स्कूल निरीक्षण योजना के सी श्रेणी में आने पर नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी से उत्तरदायी अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण करके सीएम डैसबोर्ड पर अच्छी रैंकिंग लाई जा सकती है। पंचायती राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के सी श्रेणी में आने पर डीपीआरओ ने बताया कि टारगेट अधिक होने से योजना सी श्रेणी में आ गई है उन्होंने बताया कि टारगेट रिवाइज के लिए मुख्यालय को पत्र प्रेषित किया जा चुका हैं। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस जनसुनवाई आदि की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से फीडबैक अच्छा प्राप्त होता है तथा ऐसी शिकायतें जो बार-बार ऑनलाइन पोर्टल पर प्रेषित की जा रही हैं इसमें शिकायतकर्ता को बुला करके विशेष प्रयास से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी शिकायत का गलत निस्तारण किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी, गलत तथा गुणवत्ताहीन निस्तारण गलत फीडबैक देता है। सभी अधिकारीगण योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें। जिससे सीएम डैसबोर्ड पर योजनाओं की रैंकिंग ए श्रेणी में प्राप्त हों।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।
दातों का इंप्लांटेशन कराएं: 7668219093

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    आरोग्य मेले से सैकड़ों रोगी लाभान्वित

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत रविवार को यहां भीमनगर में आयोजित आरोग्य मेले का उद्घाटन  विधायक विजय पाल ने फिता काट कर किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार के इस योजना का लाभ उठाएं और मेले में आकर चैकप कराएं और दवाएं ले जाए।         मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने मेले के उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि यह मेला प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाता है। मेले से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।हापुड़ में विधायक आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:बेटी के जन्म दिवस पर पौधारोपणबाबूगढ़: थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखामीट कारोबार के लिए हापुड़ के जंगलों में होता है पशुवधOriginally posted 2020-03-08 12:58:52.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!