गंगा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा “गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2023” को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने हेतु की गई तैयारियां व चाक चौबंद सुरक्षा- व्यवस्था।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 2023 में भी जो थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में कार्तिक माह में पूर्णिमा का मेला लगता है, यह मेला दिनांक 17.11.2023 से शुरु से होकर दिनांक 29.11.2023 तक रहेगा। यह मेला लगभग 5 हजार वर्ष पुराना है, महाभारत कालीन मेला है जिस कारण से पश्चिम यूपी, हरियाणा, राजस्थान एवं दिल्ली जैसे राज्यों में बहुत ही प्रसिद्ध मेला है और इसमें हर वर्ष आने वाले श्रद्धालुओं की तादात भी हर वर्ष बढ़ती जाती है। इस वर्ष अनुमान के अनुसार 30-35 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए यहां पर आयेंगे जिसमें से कुछ श्रद्धालु लगभग 12 दिन के लिए अपने परिवार के सहित गंगा के खादर क्षेत्र में आकर के बसते हैं। ऐसे में बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि पुलिस- व्यवस्था मेला क्षेत्र में चाक चौबंद रहे।
मेला को सुगम व सुरक्षित बनाये रखने हेतु किये गये पुलिस प्रबंध/व्यवस्थाः-
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला क्षेत्र में एक विशेष पुलिस क्षेत्र का गठन किया गया है, जिसमें लगभग 22 पुलिस थानों के साथ-साथ वहां पर लगभग 2200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । मेला क्षेत्र में एक अस्थायी पुलिस लाइन का भी गठन किया गया है जिसमें सभी तरीके की सुविधा जो एक नॉर्मल पुलिस लाइन में उपलब्ध होती है उसी तरीके की सुविधा में उपलब्ध कराई है। मेला क्षेत्र में निगरानी रखने हेतु एक मेला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसमें 150 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हम लोग मेला क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं। साथ ही साथ ड्रोन की तकनीक का भी इस्तेमाल करते हुए गंगा के तटीय इलाकों का एवं ऐसे इलाकों में जहां मेला क्षेत्र में लोग बसे हुए हैं उनके ऊपर भी निगरानी रखी जा रही है। मेला क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों की चेकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बैरियर स्थापित किए गए हैं। साथ ही साथ अस्थायी चौकियां भी हमने मेला क्षेत्र के बाहर गठित की हैं जो आने जाने वाले लोगों की वाहनों की चेकिंग करेंगे एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए भी वे कारगर होगी। अगर हम बात करें संसाधनों की तो हमारे पास लगभग 22 पुलिस थाने, 22 वॉच टॉवर्स, लगभग 2200 पुलिसकर्मी और मेला क्षेत्र में क्योंकि स्नान करने आ रहे हैं श्रद्धालु रहेंगे तो स्नान के लिए हमारे पास 11 घाट हैं उनकी निगरानी रखने हेतु 02 कंपनी फ्लड पीएससी एक टीम हमारी एनडीआरएफ की साथ ही साथ एंटी रोमियो टीम, एंटी गुंडा टीम भी वहां पर मौजूद है इसके अतिरिक्त यदि आवश्यकता पड़ती है तो अन्य संसाधनों का प्रयोग करते हुए भी एक एसडीआरएफ की अतिरिक्त टुकड़ी को भी ब्रजघाट क्षेत्र की निगरानी के लिए भी बुलाया जाएगा। मेला क्षेत्र में क्योंकि दिनांक 26.11.2023 और दिनांक 27.11.2023 को बहुत आयत संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने आएंगे इस कारण से दिनांक 25.11.2023 की दोपहर के बाद से दिनांक 27.11.2023 की शाम तक विशेष डायवर्जन प्लान मेला क्षेत्र में लागू होगा, जिसमें कोई भी भारी वाहन एवं हल्का वहां मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। सिर्फ वह वाहन जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा पास निर्गत किए गए हैं जो हमारे ट्रैफिक विभाग द्वारा निर्गत किये जा रहे हैं सिर्फ वैसे ही वाहन मेला क्षेत्र में अंदर जा सकेंगें। उसके उपरांत हमारे यहां क्योंकि श्रद्धालु बहुत आयत संख्या में आ रहे हैं ऐसे में भारी यातायात का भी डायवर्जन हापुड़ पुलिस द्वारा किया गया है। यह डायवर्जन भी दिनांक 25-26-27.11.2023 को लागू रहेगा जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि गढ़ क्षेत्र के आसपास कोई भी भारी वाहन वहां पर ना आ पाए।
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु किया गया पुलिस प्रबंधः-
मेला क्षेत्र में बहुत सी संख्या में महिला श्रद्धालु भी आती है उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस की विशेष टुकड़ी को भी वहां पर लगाया हुआ है लगभग 200 महिला पुलिसकर्मी इस मेले में तैनात की गई हैं। साथ ही साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए घुड़सवार पुलिस, टू व्हीलर (स्पेशल पुलिस) व साथ ही साथ एंटी रोमियो टीम, एंटी गुंडा दस्ता भी पूरे मेला क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर के मेले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायेंगे। हापुड़ पुलिस द्वारा हर वह कोशिश की जा रही है जिससे इस ऐतिहासिक मेले को सुगम एवं सुरक्षित बनाया जा सके ।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more