हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। यह मामला उत्पीड़न, मारपिटाई के आरोप के आधार पर दर्ज किया गया है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष व उसके पक्ष के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि जिलाध्यक्ष जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। आरोपियों ने पीड़ित को बेरहमी से पीटा। गाली गलौज से जुड़ा एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पीड़ित ने अपने पुत्र को गलत आचरण के चलते कुछ समय पहले अपनी चल व अचल संपत्ति से बेदखल कर संबंध विच्छेद कर लिया था। पुत्र गांव की ही एक शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया था जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया।
आरोपों के अनुसार जिलाध्यक्ष व उसके पक्ष के कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से पीड़ित का उत्पीड़न कर रहे हैं जिससे तंग आकर उसने परिवार के साथ गांव से पलायन कर लिया और गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किराए के मकान में रहने को मजबूर है। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने व मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि जिलाध्यक्ष का कहना है कि उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।