
हापुड़, सीमन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर में कोरोना से बचाव हेतु जनजागरण अभियान चलाया।
परिषद के कार्तिक गौड़,मोहित पाल,अंकित गर्ग, अर्पित तोमर, अनमोल, पलक, राशि आदि आज यहां शिवपुरी कालोनी पहुंचे और कोरोना को लेकर उन्होंने डोर-टू-डोर जन जागरण अभियान चलाया और कोरोना से बचाव हेतु पत्रक वितरित किए। अभियान के दौरान उन्होंने ठेली वालों को भी जागरुक किया। उन्होंंने लोगों को बताया कि स्वच्छता रखें। भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें। अनावश्यक यात्रा न करें। हाथ न मिलाए। साबुन से हाथ धोए। खांसी,बुखार, सांस लेने में कठिनाई पर चिकित्सक के पास जाए।