आटो की टक्कर से छात्र घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर के गांव झंडा मुर्शदपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्य़ालय (कक्षा एक स कक्षा 8 तक) के कक्षा-3 के छात्र अनंत को एक आटो टक्कर मार कर भाग गया। इस हादसे में छात्र बुरी तरह घायल हुआ है और उसे 17-18 टांके आए है। छात्र के पिता ने थाना हाफिजपुर को एक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। यह हादसा शनिवार की सुबह का है।