हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। यह परीक्षा 20 जुलाई को हापुड़ की मेरठ रोड स्थित दीवान इंटर कॉलेज में होगी। साथ ही यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी।
आपको बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनीता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में अंकों से असंतुष्ट छात्रों को अंक सुधार का मौका दिया गया है। इसके लिए छात्रों से आवेदन मांगे गए थे। दसवीं की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को सुबह की पाली में आठ से सवा 11 बजे तक होगी और 12वीं की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा इसी दिन दोपहर की पाली में दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700