हापुड, सीमन (ehapurnerws.com): हापुड के भिवनियाँ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एन्ड टेक्नोलॉजी आई टी आई मोहितपुरम हापुड़ में गुरुवार को मुख्य अतिथि एडवोकेट जे के पाल ने छात्रो को लेपटॉप/टैबलेट वितरित किए और कहा कि छात्र लैपटॉपव टैबलेट का सदुपयोग करे साथ ही कडी मेहनत करे।। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री अनिल भिवनियाँ, प्राचार्य श्री रामचरण, श्री प्रियांश पाल आदि अन्य उपस्थित रहे ।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606