हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर में आदर्श इंटर कॉलेज के छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली और निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान उपकार दत्त शर्मा ने रैली का शुभारंभ करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। यह रैली बाबूगढ़ के विभिन्न मार्गो से होकर निकली जिसका समापन स्कूल में हुआ। इस दौरान सुनील कुमार, विजेंद्र शर्मा, चरण सिंह, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।