
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के क्रम में रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा प्रो. सरोजिनी ने बताया कि महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी प्रो० पूनम भारद्वाज के संचालन में सड़क सुरक्षा क्लब एवं रेंजर की छात्राओं ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय में रैली का आयोजन किया तथा कक्षाओं में जाकर छात्राओं को सड़क सुरुक्षा के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा क्लब की छात्राओं कु. जागृति पूजा, शिवानी तथा सोनिका ने रैली का नेतृत्व किया। रेंजर की छात्राओं में से वन्दना चौहान चाहत, संजना, प्राची अंजली, साक्षी शिवानी, प्रियंका, मधु, मुस्कान श्वेता आदि छात्राएँ शामिल रहीं। प्राचार्या प्रो० साधना तोमर की उपस्थिति ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति की सदस्या डॉ० मीनू कश्यप, डॉ० सर्वेश कुमारी तथा महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।