पुरातन छात्र सम्मेलन में छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पास के ग्राम उपैडा में स्थित श्री हरिहरनाथ शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज उपैडा में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि जयप्रकाश त्यागी प्रगतिशील किसान व प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार गर्ग के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि इस संस्था में पढ़े पूर्व छात्रों द्वारा अपने जीवन में की गई उपलब्धियां से अध्यनरत छात्र-छात्राओं को अवगत कराना तथा प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर सभी पुरातन छात्रों ने अपने-अपने विचार रखें तथा अपने जीवन में सफलता के लिए अनुशासन, एकाग्रता ,कठिन परिश्रम व ईमानदार होना तथा अपने माता-पिता गुरु आदि का आदर करना व उनकी आज्ञा का पालन करना जरूरी होता है ।मंच का संचालन ज्योति सक्सेना व आशुतोष कौशिक द्वारा किया गया ।इस अवसर पर अवसर पर जयप्रकाश त्यागी प्रगतिशील किसान सिखेड़ा ,व्यापार मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नेत्रपाल , पूर्व प्रधान सुभाष चंद्र कंसल , लाला राजेश्वर प्रसाद (राजे) कुचेसर रोड चोपड़ा ,बृज किशोर त्यागी( पप्पू त्यागी) मधापुर, अमित कुमार ग्राम प्रधान रसूलपुर, सतवीर सिंह मारकोनी वाले मारकपुर ,रामकुमार शर्मा (बंटी ), मोहित शर्मा इंजीनियर कुचेसर रोड चौपला,त्रिवेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131