हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के खेतों में आपत्तिजनक स्थिति में मिलने के पश्चात नवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोचिंग सेंटर के अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया था जिससे गुस्साए किसानों ने हाफिजपुर थाने पर जमकर हंगामा किया जिसके पश्चात पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक को छोड़ दिया। किसानों का कहना है कि पुलिस को मुख्य आरोपियों को पकड़ना चाहिए ना की कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार करना चाहिए था।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम हरसिंहपुर में स्थित कोचिंग सेंटर के संचालक दीपक के यहां छात्रा कोचिंग करने आई थी जो कोचिंग से चली गई और दो युवकों के साथ वह आपत्तिजनक स्थिति में खेतों में मिली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों के परिजनों को कॉल कर मामले से अवगत कराया। रात घर पहुंची छात्रा ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और कोचिंग सेंटर के संचालक दीपक को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों का कहना है कि दीपक को फंसाया जा रहा है जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कोचिंग संचालक को छोड़ दिया।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536