छात्रों ने साइकिल रैली निकाल कर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नशा मुक्ति पखवाड़ा के तहत मंगलवार को छात्रो ने साइकिल रैली निकाल कर लोगो को नशा मुक्ति का संदेश दिया और बताया कि नशा परिवार को पीछे की ओर ले जाता है।
श्री जैन कन्या पाठशाला हापुड से नशा मुक्ति पखवाडा के तहत जागरुकता हेतु माध्यमिक विद्यालयों के स्कूलों की एक साइकिल रैली निकाली गयी। रैली को मुख्य विकास अधिकारी हापुड अभिषेक कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।रैली का संयोजन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ शैलेन्द्र कुमार, नोडल श्री मोहित वशिष्ठ प्रधानाचार्य राजकीय इ०का० सिखेडा हापुड ने किया। रैली को प्रमुख सहयोग स्काउट गाइड के संगठन कमिश्नर श्री प्रकाश शर्मा एवं भारत भूषण वत्स का रहा। रैली में एस०एस०वी० इ०का०, एस०एस०के० इ०का०, ए०के०पी० इ०का०, दीवान इ०का०, रामस्वरुप उ०मा०वि०, चौधरी ताराचन्द इ०का० तगासराय, हापुड के लगभग 200 स्काउट एवं गाइडस द्वारा नशा विरोधी स्लोगन एवं नारे लगाये गये।
रैली में राज केसर यादव, प्रीतम सिंह, राजकुमार रवीन्द्र, शिक्षण गण वन्दना नीति शर्मा, संतोष, आरती गुप्ता, शशि गर्ग शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा से डा० जया मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। रैली श्री जैन कन्या पाठशाला से प्रारम्भ कर तहसील चौराहे से होते हुए कोठी गेट चौराहे से होकर नगरपालिका हापुड में सम्पन्न हुई।
कार्यकम में प्रधानाचार्य श्री जैन कन्या पाठशाला श्रीमती पारुल त्यागी का सहयोग प्राप्त हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड पी०के० उपाध्याय के निर्देशन में किया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700