हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक सवार हाथ छोड़कर बाइक चला रहा है। सोचिए जरा सा संतुलन बिगड़ने पर बाइक सवार हादसे का शिकार हो सकता है। हाईवे पर इस तरह बाइक चलाना मौत को दावत देना है।
सोशल मीडिया पर फेमस होने के चलते युवा लगातार अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं। यह वीडियो उपेड़ा की बताई जा रही है जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार ने पुलिस की बत्ती से मिलती-जुलती लाल नीली लाइट बाइक पर लगाई हुई है। बाइक के पीछे नंबर भी अंकित नहीं है। बिना हेलमेट के बाइक चला रहा यह युवक हाथ छोड़कर स्टंट कर रहा है।