31 दिसम्बर तक जमा करें अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश सरकार – ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए संशोधित समय-सारिणी घोषित कर दी है। छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटियों को दूर करने के लिए तीन दिन का मौका मिलेगा। आनलाइन आवेदन के बाद उसकी हार्डकापी एवं जरूरी प्रमाण पत्र शिक्षण संस्था में जमा करने की तिथि आवेदन पत्र भरने के चार दिनों के अंदर रखी गई है। आवेदनों की जांच कर अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन डिजिटल हस्ताक्षर के जरिये आनलाइन सत्यापित – करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी है। डीएम के निर्देशन में जिला
स्तरीय अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर चिह्नित संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं का भौतिक सत्यापन एक नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक छात्रों की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर के जरिये 12 जनवरी से 15 फरवरी के बीच सत्यापित करेंगे। 15 मार्च तक छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि पहुंच जाएगी।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158