जे एम एस वर्ल्ड में समर कैंप 2023 की निराले अंदाज में हुई शुरुआत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड में 10 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की गई जिसमें 9 जून को सभी अभिभावकों के लिए नॉन फायर कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया है तथा 10 जून को एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया है। इस 10 दिवसीय कैंप में बच्चे विभिन्न क्रियात्मक कलाओं को सीखेंगे, जैसे क्रिएटिव राइटिंग, स्टोरी टेलिंग, एक्शन राइम, रोबोटिक, कम्युनिकेशन स्किल्स, एचटीएमएल एंड वेबसाइट ,ओलंपियाड एनटीएससी, डांस एंड मूवमेंट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, डांस एंड मूवमेंट , आर्ट एंड क्राफ्ट ,म्यूजिक, योगा एंड फिटनेस, क्रिकेट, शूटिंग, बैडमिंटन ।
जिसमें शहर के अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया आज पूरे दिन रचनात्मक क्रियाओं में भाग लेते हुए बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए। स्कूल प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल ने सभी बच्चों का अपने विद्यालय में स्वागत किया और अगले 10 दिन के लिए उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।