हापुड, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य सेवा समिति हापुड एवं वैश्य समाज (महिला) उ0 प्र0 के तत्वावधान में एक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ देवलोक स्थित बीना वर्मा के आवास पर शुरू किया गया जिसका समापन 30 जून को होगा।
इस अवसर पर समिति ने भीषण गर्मी को देखते हुए पंखे आदि की व्यवस्था कराई है। अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा कि सभी जरूरतमंद बच्चे जो इस कैंप में आ रहे हैं उनकी सभी सुख सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।
मंत्री पूनम गुप्ता ने कहा कि अल्प समय की अवधि में भी बच्चे लगन के साथ बहुत कुछ कलात्मक चीजें सीख सकते हैं।
कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। समिति के सदस्य ममता अग्रवाल, चारु अग्रवाल, गीतिका, डॉली सिंघल आदि ने बच्चों को शिकंजी वितरित की। कैंप की संचालिका बीना वर्मा ने कहा कि कुछ बच्चे तो यहां से सीख कर इन्हीं बच्चों को सिखा रहे हैं। यही परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है
श्रीमती गुंजन वर्मा, एली, कीर्ति- क्लासिकल व लोक नृत्य सिखा रही है श्रीमती खुशबू- कत्थक डांस सिखा रही है सपना -मेहंदी व अनीशा- वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुएं बनाना तथा गुंजन वर्मा- पार्लर ,सपना -सिलाई सिखा रही हैं बच्चों को दिव्य जल (पतंजलि )भी दिया जा रहा है । शिविर में बच्चों को योगिक क्रियाएं भी सिखाई जा रही हैं।शिविर का उद्देश्य बच्चों को स्वावलंबी बनाना है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT