हापुड़: धीरे-धीरे बढ़ते हुए गर्मी के प्रकोप ने लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक तो लाकडाउन और दूसरे गर्मी का प्रकोप ने लोगों को घरों में ही रहने को मजबूर कर दिया। हापुड़ जनपद का तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने से लोग ऐसा महसूस कर रहे हैं कि उन्हें दोहरे लाकडाउन का पालन करने को विवश होना पड़ रहा है।
हापुड़ के गिने-चुने बाजार व दुकान सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक खुलते है, उसके बाद गर्मी के प्रकोप व पुलिस की सक्रियता से सड़के सूनसान हो जाती हैं। शाम 7 बजे के बाद देर रात तक हापुड़ की सड़के पूरी तरह आबाद हो जाते है। महिलाएं, पुुरुष, बालिकाएं व बालक मुंह पर मास्क लगाए हुए सड़कों पर चहल कदमी करते हुए दिखाई देते है, मानों हापुड़ में लाकडाउन लागू ही नहीं है।
