हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को भी हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी निवासी रविंद्र कुमार पुत्र जगत सिंह की जेब से किसी ने मोबाइल पार कर लिया। रविंद्र का कहना है कि जैसे ही उनकी जेब में रखे पैसों को चुराने का प्रयास किया तो वह सतर्क हो गए और उन्होंने संदिग्ध को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। मोबाइल चोरी के मामले में पकड़े गए संदिग्ध की सूचना जैसे ही मंडी में फैली तो पल्लेदार, आढ़ती व ग्राहक इकट्ठा हो गए और उन्होंने संदिग्ध को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर चौकी ले आई और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने संदिग्ध के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आढ़तियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों में छह ग्राहकों के मोबाइल चोरी हुए हैं।
शुक्रवार की सुबह आम दिनों की तरह लोग मंडी में सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे। इसी बीच एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया। उनका कहना है कि संदिग्ध ने जैसे ही उसकी जेब पर मोबाइल के बाद पैसे चोरी करने के उद्देश्य से हाथ डाला तो वह सतर्क हो गया और संदिग्ध को दबोच लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं ग्राहकों व आढ़तियों का कहना है कि लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाए।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर