हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया। जब पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध एक व्यापारी के बेटे का पीछा कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार वंश अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल निवासी पक्का बाग शुक्रवार की शाम करीब 5:00 बजे गाड़ी में नकदी लेकर किसी काम से जा रहा था। गाड़ी में वंश और उसके साथ मुनीम बैठा हुआ था। वंश को शक हुआ कि एक स्कूटी सवार उसका पीछा कर रहा है। उसने गाड़ी को यहां-वहां से घुमाया तो स्कूटी सवार लगातार उसका पीछा करता रहा। वंश ने शक होने पर अपने पिता को मामले से अवगत कराया। उसके बाद व्यापारी इकट्ठा हुए और नवीन मंडी में स्थित धर्म कांटे के पास संदिग्ध को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। जनकारी मिलने पर देहात थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और संदिग्ध को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586