हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में शनिवार की रात ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को चोर समझकर उसे बंधक बना लिया और जमकर पीटा। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की रात जब वह खेतों से काम कर घर लौट रहे थे तो रास्ते में दो युवक ई-रिक्शा के पास खड़े दिखाई दिए जिनसे खड़े होने का कारण पूछा तो वह भागने लगे। इतना सुनते ही ग्रामीणों ने शोर मचा दिया और देखते ही देखते ग्रामीण इकट्ठा हुए और युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को रस्सी से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।