हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका है। अधिवक्ताओं की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। वहीं उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार पहले ही कह चुके हैं कि दोषी इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल लखनऊ में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के डेलिगेशन के साथ मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी आदि की गुरुवार को एक बैठक हुई थी। बैठक के बाद स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोषी इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी। हालांकि शुक्रवार को हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह का गैर जनपद तबादला हो गया जिनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101