झाडू अधिक, कूड़ा शून्य
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा देश भर में मनाया जा रहा है और हापुड भी इससे अछूता नही है।रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि भाजपाई पिलखुआ के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कालिज में स्वच्छता अभियान को गति देते हुए झाड़ू लगा रहे है। यह तस्वीर कमेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।कुछ ने लिखा है कि कूड़ा शून्य, झाडू ज्यादा।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437