हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बढ़ता पारा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में आने जाने वाले लोगों के पसीने छूट गए। गांव सिलाई में गर्मी को देखते हुए मीठे शरबत की ग्रामीणों ने छबील लगाई जहां बच्चे-बूढ़े सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मीठा शरबत पीकर सभी ने राहत महसूस की। कादिर मिन्ना, ओवैस चौहान, साकिब चौधरी, अफरोज मिन्ना, फिरोज मिन्ना, रिहान मिन्ना, जुबेर मिन्ना, एसके त्यागी, जावेद बलजोरा, आरिफ घूंघराला, फरमान मोतीवाला, शहबाज, ओसामा, अनस आदि मौजूद रहे।