सिंभावाली से किडनैप अबोध बालिका किठौर क्षेत्र में बेहोश मिली

Representative Picture हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार की दोपहर किडनैप एक चार वर्षीया अबोध बालिका थाना किठौर क्षेत्र के गांव महलवाला के जंगल में बेहोश मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बालिका को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। थाना सिंभावली व थाना किठौर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में एक चार वर्षीया अवोध बालिका गुरुवार की दोपहर को जब ट्यूशन पढ़कर अपनी बहन के साथ वापस घर लौट रही थी तो एक बाइक पर सवार युवकों ने बालिका को किडनैप कर लिया। बड़ी बहन ने हादसे की सूचना परिवार को दी। बालिका के परिवारजन थाना सिंभावली पहुंचे और बालिका के किडनैप की सूचना पुलिस को दी जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। गुरुवार की शाम को थाना किठौर क्षेत्र के गांव महलवाला के जंगल में बालिका की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। किठौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका को बरामद कर मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि बालिका के हालात देखकर दुष्कर्म की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

VIDEO: हापुड़: असौड़ा में प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाकर कनपटी पर मारी गोली

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के गांव असौड़ा में गुरुवार की अपराह्न एक युवक ने एक यवती को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। दरअसल गांव असौड़ा के एक युवक का गांव सबली की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक ने गुरुवार को युवती को गांव असौड़ा बुला लिया और उसे गोली मारकर भाग खड़ा हुआ। खून से लथपथ युवती सड़क पर जा गिरी और जोर से चिल्लाकर मदद के लिए पुकारने लगी। युवती का शोर और गोली की आवाज सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस के आला-अफसर, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य लिए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घायल युवती ने अहम जानकारी दी है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। लड़की को कान के पास गोली लगी है जिसका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मामले को जल्द सुलझाने का दावा किया है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

VIDEO: हापुड़: होमगार्ड दारोगा के बेटे पर नाबालिग के साथ रेप का आरोप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर में एक 13 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता के साथ पिछले छह महीने से बलात्कार कर रहा था जिसके चलते नाबालिग गर्भवती हो गयी। मामले का खुलासा होने पर आरोपी के परिजनों ने पीड़िता का गर्भपात करा दिया। दरअसल पीड़ित का परिवार पिछले छह वर्षों से आरोपी के यहां किराए पर रह रहा था। मकान मालिक के बेटे ने पीड़िता की मां की गैर हाजिरी में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और आरोपी के परिजनों ने पीड़िता का ज़बरदस्ती गर्भपात करा दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पीड़िता का उपचार मेरठ में जारी है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

VIDEO: कोलकाता हाईवे से चोरी गया लाखों रुपए का माल हापुड़ से बरामद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने अन्तर्रजनपदीय गिरोह के चार ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो माल से लदे वाहन के बराबर में अपना वाहन लगाकर माल चोरी कर ले उड़ते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक आयशर कैंटर तथा करीब दस लाख रुपए का माल बरामद किया है। कहां से हुई चोरी: राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित निजामपुर कट के पास से हापुड़ पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान की। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी है: तोसीफ निवासी शहीदनगर जवाहर पार्क थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद राहत निवासी ग्राम अजराडा थाना थाना मुंडाली जिला मेरठ खालिद निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुंडाली जिला मेरठ बिलाल निवासी ग्राम अजराडा थाना मुंडाली जिला मेरठ क्या-क्या माल बरामद हुआ: एक 6 टायरा आयशर केन्टर बिल काउन्टर मशीन फुल ऑटोमेटिक के दो कार्टून सिलाई मशीन के पांच कार्टून पायदान के पांच बण्डल कूलर के दो कार्टून 37 कार्टून टॉफी बड़ी केविल कांटने की एक कैंची कहां से चोरी गया माल: पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि 28/29 जनवरी 2021 की रात में कोलकाता हाईवे पर खड़े माल से लदे वाहन से चोरी किया था।

Read more

वरुण गंभीर के खिलाफ जल्द दाखिल होगा आरोप पत्र

फोटो: आरोपी वरुण गंभीर. हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गत वर्ष दिसंबर माह में एक लड़की की हत्या का प्रयास करने के आरोपी व चर्चित जूता व्यापारी का बेटा वरुण गंभीर के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र यानी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होगी। विश्वसनीय पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही मामले न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसके लिए पुलिस ने कार्रवाई भी तेज कर दी है। जानें क्या है पूरा मामला: बता दें कि मामला पिछले साल दिसंबर माह का है जब जूता व्यापारी के बेटे वरुण गंभीर ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार लोहिया पार्क के पास एक युवती की हत्या का प्रयास किया। आरोप है कि नई शिवपुरी निवासी वरुण गंभीर ने युवती पर चाकू से वार किए जिसके बाद पुलिस ने जूता व्यापारी के बेटे के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया। पुलिस ने धारा 307 व 326 के तहत मामला दर्ज किया था। फिलहाल मामले में कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

error: Content is protected !!