गाजियाबाद से हापुड़ जाने वाले रास्ते पर भी बनें मासिक रिचार्ज टोल की खिड़की

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर मासिक पास रिचार्ज करना लोगों के लिए सर दर्द बन चुका है। एनएचएआई छिजारसी टोल प्लाजा के पास जल्द ही दोनों ओर दो मंजिला सुपरमार्केट बनाने की तैयारी कर रहा है लेकिन छिजारसी टोल प्लाजा पर एक ही कमरा है जहां पर पास रिचार्ज होता है। ऐसे में दिल्ली से हापुड़ जाने वाले लोगों के लिए मासिक पास के रिचार्ज करना परेशानी का कारण बना हुआ है लेकिन इस ओर एनएचएआई का जरा भी ध्यान नहीं है। इतना ही नहीं टोल प्लाजा ऑफलाइन रिचार्ज हो रहा है, ऑनलाइन रिचार्ज ना होने की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान है। वहीं क्यूबा कंपनी द्वारा निकाले गए नए नियम भी किसी सर दर्द से काम नहीं है। लोगों की मांग है कि एनएचएआई जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करें। VIDEO: होलसेल दामों पर खरीदें प्लास्टिक का फर्नीचर समेत सारा सामान: 9359986878

Read more

VIDEO: श्रमिकों को निकाले जाने पर दिया धरना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की रिलायंस रोड पर ऑनलाइन सामान बेचने की कंपनी द्वारा बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाले गए मजदूरों के मामले में शनिवार को किसान मजदूर संगठन के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया गया। हालांकि चौकी पर तैनात दरोगा और कंपनी के लीगल एडवाइजर अभि कालरा को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना समाप्त हुआ। संगठन ने इस दौरान सोमवार को जिले के श्रमिक कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी। श्रमिकों का आरोप है कि ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी मजदूरों को बिना नोटिस दिए नियम विरुद्ध तरीके से निकाल रही है। कंपनी अधिकारी द्वारा अब तक लगभग 400 लोगों को निकाला जा चुका है। ऐसा बर्दाश्त नहीं होगा। संगठन ने कहा कि युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व प्रधान हेम सिंह, प्रमोद राघव, मनोज शर्मा, डॉक्टर वकील, राम अवतार, धर्मपाल सिंह आदि ने धरना दिया।

विधायक निधि से इन 36 गांवों में होंगे ढ़ाई करोड़ से विकास कार्य

विधायक निधि से इन 36 गांवों में होंगे ढ़ाई करोड़ से विकास कार्य हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के 36 गांव में विधायक निधि से ढाई करोड रुपए के विकास कार्य होंगे। विधायक ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गांव में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव भेज दिए हैं जहां अंत्येष्टि स्थल, पंचायत घर, सीसी और इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा। जल्दी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इन गांव में होगा विकास: गांव वझीलपुर, सिमरौली, भटैल, जैतपुर, डहाना, शेखपुर व बझलौता में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाएगा। चेतनपुरा में पंचायत घर का निर्माण होगा। इसके अलावा गांव असरा, ततारपुर, पटना, भड़ंगपुर, दौयमी, सर्वोदय कालोनी, जरौठी, नली हुसैनपुर, सादिकपुर, असौड़ा, सिमरौली, नवीन मंडी, ततारपुर, लुखराड़ा, वझीलपुर, चित्तौली, भटियाना, हृदयपुर, पीरनगर सूदना, मुरादपुर निजामसर, ऊबारपुर, शेखपुर, श्यामपुर, शिवगढ़ी, चमरी व दयानतपुर में इंटरलॉकिंग व सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur

Read more

छह दिसंबर के चलते पुलिस अलर्ट

छह दिसंबर के चलते पुलिस अलर्ट हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की घटना को लेकर जिले में पुलिस सतर्क है और लगातार क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि संवेदनशील, अति संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र से लेकर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। विपरीत स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन को भी अलर्ट रखा गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी निगाह हैं। जिले में जोनल सेक्टर व्यवस्था लागू कर दी गई है और क्षेत्रवासियों के साथ शांति समिति की बैठक भी की गई है। पुलिस के अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। विक्रांत मोटर्स लाए हैं दिवाली ऑफर, कार की सर्विस कराने पर लेबर चार्ज फ्री: 9719650635

हापुड़ में ब्रांडेड कम्पनी के डुप्लीकेट कपड़ों का जखीरा पकड़ा गया

हापुड़ में ब्रांडेड कम्पनी के डुप्लीकेट कपड़ों का जखीरा पकड़ा गया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्रांडेड कम्पनी के प्रतिनिधि और पुलिस ने हापुड़ में दो ठिकानों पर छापा मार कर लाखों रुपए मूल्य के नकली रेडीमेंड गारमेंट्स पकड़े है इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हापुड़ नगर पालिका गेट के सामने मैसर्स -3 मेगा मार्ट सैल के नाम से आवाज लगा-लगाकर एलेन सोली व अन्य ब्रांडेड कम्पनियों के रेडीमेड कपड़े खुलेआम बेचे जा रहे है। एलेन सोली कम्पनी के प्रतिनिधि अमन प्रीत ने पुलिस के साथ ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की और कम्पनी की 83 नकली टी शर्ट बरामद की है। ठिकाने पर गाजियाबाद टोनी का सिटी थाना लोनी के गांव अगरोला का रजनेश कार्यरत मिला। उसने बताया कि यह दुकान मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के सद्दीकनगर के शुहेब की है। वहीं माल लाकर देता है। छापामार दल ने दूसरी कार्रवाई मेरठ रोड पर योगेश कालोनी के बाहर एक दुकान पर की। जहां पर भी एलेन सोली कम्पनी के नकली रेडीमेड गारमेंट्स बेचे जा रहे थे। मौके से 142 लोवर एलेन सोली कम्पनी के बरामद हुए है। मौके पर मौजूद कर्मचारी महीप ने बताया कि यह ठिकाना थाना लिसाड़ी गेट सद्दीक नगर के शकील का है। एलेन सोली कम्पनी के अधिकारी अमन प्रीत ने जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के सद्दीक नगर के शुहेब व शकील के विरुद्ध मुकद्दम दर्ज कराया है। बता दें कि इससे पूर्व भी हापुड़ में नकली दवा, जूते, आटों पार्टस, सौर्दर्य प्रसाधन व नकली कपड़े बरामद हो चुके है। अब लोग हापुड़ को नकली सामान की बिक्री का…

Read more

टायर बदल रहा व्यक्ति ट्रक की चपेट में आया, हुई मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टायर बदल रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मामला शनिवार की देर रात पिलखुवा थाना क्षेत्र का है। सड़क हादसे में याद प्रकाश निवासी औरंगाबाद थाना डिबाई, बुलंदशहर की मौत हुई है जिससे परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार याद प्रकाश ट्रक में शिमला मिर्च लेकर बदायूं से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव गालंद के पास पहुंचा तो ट्रक का अगला पहिया पंचर हो गया। याद प्रकाश और चालक बिजेंदर पहिंया बदल रहे थे। तभी हापुड़ की तरफ तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे याद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Read more

error: Content is protected !!