VIDEO: सड़क के अवैध कटान से राहगीरों की जान को खतरा
सड़क के अवैध कटान से राहगीरों की जान को खतरा हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित (ehapurnews.com):हापुड-मेरठ बाईपास पर गांव पटना-मुरादपुर, गांव ददायरा फाटक तथा धनौरा कट के पास सहित अनेक स्थानों पर वर्षा के कारण सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक जाने पर राहगीरों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। वर्षा से मिट्टी खिसकने से सड़क नीचे से खोखली हो गई है। यदि कोई भारी वाहन सड़क से गुजरेगा तो उसके धसने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों की सूचना पर ई हापुड़ न्यूज के रिपोर्टर अशोक तोमर व अमित कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क मार्ग को पहुंच रही क्षति के दृश्य को कैमरे में कैद किया। वीडियो को देखकर आप स्वयं ही अंदाजा लगाएं सड़क की कितनी दयनीय हालत है।
बाबूगढ़: अस्थाई अतिक्रमण हटवाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर पुलिस ने शुक्रवार को हाईवे किनारे लगा अस्थाई अतिक्रमण हटवाया और चेतावनी दी कि अतिक्रमण को नहीं हटाया तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से गढ़ से हापुड़ की ओर जाने वाला मार्ग इन दिनों कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है जबकि हापुड़ से गढ़ की ओर जाने वाले मार्ग से ही दोनों ओर का ट्रैफिक निकाला जा रहा है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े ठेले खोमचे वालों की वजह से यातायात में अवरोध पैदा हो रहा है। यातायात व्यवस्था को संभालने के उद्देश्य से बाबूगढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनों के चालकों को भी चेतावनी दी कि लापरवाही के साथ वाहन सड़क पर खड़ा ना करें। साथ ही ठेले-खोमचे वालों को भी हाईवे से ठेले हटाने के निर्देश दिए। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
मंदिर निर्माण में अड़ंगा से ग्रामीण खफा
मंदिर निर्माण में अड़ंगा से ग्रामीण खफा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील के गांव बझैड़ा हिंदुवान में एक मंदिर के निर्माण में कुछ लोगों द्वारा अड़ंगा अटकाने से खफा ग्रामीणों ने गुरुवार को हापुड़ उपजिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंच कर विरोध व्यक्त किया और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम हापुड़ को एक ज्ञापन दिया। गांव बड़ौदा हिंदुवान के युवा अशोक कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं व पुरुष ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गुरुवार को हापुड़ एसडीएम दफ्तर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 50-60 वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है, परंतु गांव के कुछ लोग इस कार्य में अड़ंगा लगा रहे है। ग्रामीणों ने एसडीएम हापुड़ को एक ज्ञापन दिया है जिसमें मांग की गई है कि मंदिर निर्माण में व्यवधान पैदा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595
VIDEO: ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ हुई स्पार्किंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे अचानक स्पार्किंग हुई। स्पार्किंग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ समय के लिए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और ट्रांसफार्मर के नीचे उगी झाड़ियों ने आग पकड़ ली। राहत की बात यह रही कि मौके से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब आग पर पड़ी तो उन्होंने आग बुझाई। हालांकि कुछ देर बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। अटल गौरव पार्क के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ स्पार्किंग हुई। स्पार्किंग की वजह से हापुड़ के मोहल्ला आर्य नगर, जवाहर गंज, दिल्ली रोड आदि इलाकों की विद्युत आपूर्ति कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई। हालांकि लोगों ने समय रहते आग पर काबू पाया तो वहीं विद्युत विभाग ने आपूर्ति को सुचारू किया।