स्वाति ऑयल मिल से लिया सरसों के तेल का नमूना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एसडीएम सुनीता सिंह ने बुधवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एसडीएम ने स्वाति ऑयल मिल पर मिलावट का शक होने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम को बुलवाया और एक नमूना लेकर जांच को भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम सुनीता सिंह ने मिलावटी तेल के शक में स्वाति ऑयल मिल पहुंच कर सरसों के तेल की सैंपलिंग कराई और सरसों के तेल का एक नमूना जांच के लिए भिजवाया। रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763
Read more