दो सड़क हादसों में महिला व युवक की मौत
हापुड़, सीमन : थाना हाफिजपुर के अतंर्गत बुलंदशहर रोड के निकट बाईपास पर शनिवार की सुबह कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में भीड़ गए जिस कारण कार में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि छह अन्य चोटिल हो गए। दूसरे हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घने कोहरे के कारण आज सुबह बाईपास पर तीन वाहन आपस में भीड़ गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बरेली की ओर से आई एक कार में सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान मंगोलपुरी दिल्ली की 30 वर्षीया रिंकी के रुप में की गई है। उसका पति मनीष इस हादसे में घायल हुआ है जिसकी हालत गंभीर है। थाना बाबूगढ़ के अतंर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव सिमरौली के निकट एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप बाइक पर सवार बाबूगढ़ छावनी के 22 वर्षीय सैफ की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। Originally posted 2020-02-01 17:59:44.
Read moreVIDEO:घने कोहरे में टकराए दर्जनों वाहन
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर के अंतर्गत बुलंदशहर रोड पर स्थित बाईपास पर मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण दर्जनों वाहन बुरी तरह टकरा गए जिस कारण ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ और खनन के माल रेत से भरा एक बड़ा ट्राला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया,तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बड़ा ट्राला बृजघाटा गंगा तट से खनन का रेत भरकर मसूरी जा रहा था कि उक्त पर सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से घने कोहरे में टकरा गया जिस कारण ट्राला के पीछे दर्जनों वाहन आपस में भीड़ गए। वाहनों के शीशे आदि टूट गए। ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर थाना हाफिजपुर पुलिस पहुंची और केन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया। वीडियो देखेंः हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read more