जुआ खेल रहे थे, पकड़े गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव भटियाना में जुए के एक ठिकाने पर छापा मार कर पांच लोगों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ लिया। पुलिस ने ताश व 1490 रुपए बरामद किए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव भटियाना में काली नदी के किनारे जुए का ठिकाना संचालित किया जा रहा है,जहां नाल निकाली जाती है और आस-पास से लोग जुआ खेलने पहुंचते है। पुलिस ने छापा मार कर भटियाना के सतपाल,दयानंद तथा गांव मीरपुर मजारा के राहुल,फूल सिंह व सुक्कू को पकड़ लिया। पुलिस ने फड़ से ताश 500 रुपए तथा आरोपियों की जेब से करीब 990 रुपए बरामद किए है। रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreबाइक सहित दो बदमाश दबोचे
हाफिजपुर: जनपद हापुड के थाना हाफिजपुर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाइक व दो छुरी बरामद की है। पुलिस के अनुसार थाना हाफिजपुर पुलिस गांव बड़ौदा सिंहानी के निकट वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी मौहम्मद अहमद कस्बा सिवाल मेरठ तथा सलमान गांव बड़ोदा के हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक व दो छुरी बरामद की है। घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509
Read moreदरोगा को लाइन भेजा
हापुड़: थाना हाफिजपुर में तैनात दरोगा अमरनाथ यादव को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। दरोगा पर एक पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है।
Read more