थाना हापुड़ देहात पुलिस ने किया 24 घंटे में हत्या का खुलासा

R.O. की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें 7906904224 और FREE में Water Health Checkup कराएं:

#Encounter में एक बदमाश घायल

हापुड़: हापुड़ कोतवाली पुलिस व एस.ओ.जी. टीम की गुरुवार तड़के गांव सबली के जंगल में हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। घायल बदमाश हापुड़ कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। सी.ओ. हापुड़ राजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों ने दो दिन पहले ही सबली के गार्ड से बाइक लूटी थी। R.O. की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें 7906904224 और FREE में Water Health Checkup कराएं:

VIDEO: #Hapur: #RailwayRoad चौकी प्रभारी उड़ा रहे कानून की धज्जियां

जनपद हापुड़ में पुलिस चैकिंग अभियान चलाकर चालान तो काटती है लेकिन यह सब दिखावे और सिर्फ फोटो खिचवाने के लिए ही हैं। आखिर ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? तो आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में कोतवाली के अन्तर्गत रेलवे रोड चौकी के प्रभारी यशपाल गौतम जिन्हें वर्दी का इतना रसूख है कि यह यातायात नियमों का पालन ही नहीं करते। बाइक में डंडा लगाकर सबको कानून का पाठ पढ़ाने वाले चौकी प्रभारी यशपाल गौतम खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ज़रा गौर से देखिए चौकी इंचार्ज साहब की बाइक पर तो नंबर ही नहीं है। मज़े की बात यह है कि बाइक में डंडे के साथ हूटर भी लगा है लेकिन बस नंबर ही गायब है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि हापुड़ पुलिस व यातायात पुलिस ने इस ओर कभी ध्यान क्यों नहीं दिया या स्टाफ का मामला समझकर आंखें मीच ली?

हापुड़ में पुलिस गश्त पर

हापुड़ में पुलिस गश्त पर

error: Content is protected !!