INDvsNZ: वनडे सीरीज के बाद 21 फरवरी को होगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बे ओवल मैदान पर भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 0-5 से टी-20 सीरीज हाथ से फिसलने के बाद न्यूज़ूलैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 14 साल बाद किसी बाइलेटरल सीरीज में क्वीन स्वीप किया है। न्यूज़ीलैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि “मैदान पर उनके साथी अपनी काबिलियत के साथ न्याय नहीं कर सके।” खेल समाप्त होने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन कोहली ने टीम के प्रदर्शन बात की और बताया कि भारतीय टीम को क्लीन स्वीप का क्यों सामना करना पड़ा? इसके साथ ही कोहली ने इस सीरीज में इंडिया के लिए पॉजिटिव प्वॉइंट पर भी बात की और कहा कि टेस्ट सीरीज को लेकर टीम काफी उत्साहित है। इस सीरीज में दो दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों चोटिल होने के चलते खेल नहीं सके जिसकी वजह से युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी का आगाज किया। कोहली ने कहा कि वनडे सीरीज कीवी टीम के कुछ सदस्यों के लिए अच्छी अनुभव वाली रही। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अभी खेली जानी है जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से होगी। Originally posted 2020-02-11 16:36:05.

Read more

error: Content is protected !!