#Hapur: नए कोरोना मरीज मिलने पर जानिए कौन से इलाके बफर ज़ोन में शामिल हैं

जनपद हापुड़ (Hapur) में कोविड-19 (Covid-19) के सात नए पॉजिटिव (Corona Positive) केस (Case) मिलने के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन (Buffer Zone) घोषित किया है। इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव: प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा (Majeedpura) के 22 वर्षीय नदीम व 35 वर्षीय महरबान अली, मौहल्ला शिवदयालपुरा के 36 वर्षीय नासिर तथा गांव असौड़ा (Village Asora) के 28 वर्षीय जाहिद अली, जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना (Dhaulana) के गांव कुराना (Kurana) के 42 वर्षीय साबिर, 45 वर्षीय नासिर व 35 वर्षीय मसरुर की कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। तीन किलोमीटर का एरिया सील: जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को निंत्रण में लेकर तीन किलोमीटर के क्षेत्र को बफर ज़ोन घोषित किया है। बफर ज़ोन में कस्बा हापुड़ नज़र गांव मुरादपुर, चित्तौली, इमटोरी, रामपुर, सबली, श्यामनगर, गोयना, जसरुपनगर, असौड़ा, दौमी व जरौठी तथा गांव कुराना, मौड़ीकला, नया बांस, अब्दुल्लापुर, चचोई, ढहाना, सिरोधन, हरसिंहपुर व ह्रदयपुर सम्मिलित हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर इलाके को सील कर दिया है और पुलिस (Police) बल तैनात किया गया है। वाहन हो रहे सैनिटाइज: लोगों की अनावश्यक आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। नगरपालिकाओं ने पुलिस बैरिकेट, एम्बुलेंस (Ambulance) व पुलिस व प्रशासन के वाहनों तथा प्रभावित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन (Sanitization) के कार्य को तेज गति प्रदान की है।

#Hapur: जानिए सैनेटाइजेशन अभियान की जानकारी

हापुड़: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एवं नगर पालिका हापुड के मौहल्ला मजीदपुरा, करीमपुरा, कोटला मेवतियान व नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला जैन वाली गली में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उक्त सभी संदर्भित हॉट स्पॉट पर शत प्रतिशत साफ-सफाई तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड सैनिटाइजेशन (Sanitization) का छिड़काव कराया जा चुका है तथा जनपद के समस्त नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इतने घरों को कराया सैनिटाइज: अभियान के तहत नगर पालिका हापुड द्वारा चार वार्डो क्रमशः राजीव विहार में 1383 घर, त्रिलोकीपुरम में 1402 घर, निवाजीपुरा में 1460 घर एवं इंद्रलोक कृष्णानगर में 1174 घर कुल 5419 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया। नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा कृष्णागंज में 717, गढ़ी कंखली में 568, शिवाजी नगर में 570, मंडी मेन बाजार में 1104 एवं कृष्णाग सदीकपुरा में 406 कुल 3365 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया है। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला ठाकुरद्वार में 213, मोहल्ला दरगाह शरीफ मदरसा में 240, मोहल्ला मदरसा पूर्व 235, मोहल्ला आदर्श नगर पूर्व में 199, अहता बस्तीराम पश्चिम में 342, मौ0 रामेश्वर वन घेसियाना मंडी चौब उपाध्य नगर में 08 एवं ब्रजघाट उत्तर में 280 घर कुल 1578 घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है। नगर पंचायत बाबूगढ़ में भी मौहल्ला महतरान में 59 व जाटव वाला में 121 कुल 180 घरों में सैनिटाइजेशन किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया जा रहा है। ग्राम बक्सर, राजपुर विकासखंड सिंभावली, ग्राम हावल विकासखंड धौलाना एवं ग्राम कुराना, सांवी विकासखंड हापुड़…

Read more

#Hapur: महिला भी कर रही है सैनेटाइजेशन

कोरोना को भगाने के लिए पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाएं भी मैदान में आ गई हैं। हापुड़ जनपद में सैंकड़ों महिलाएं मास्क बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैं तो अनेक महिलाएं स्वयं सैनेटाइज कर रही है। हापुड़ के पंचशील कॉलोनी में एक समाज सेविका ममता शर्मा ने कॉलोनी को स्वयं सैनेटाइज करके एक उदाहरण पेश किया है। ऐसी भी अनेक महिलाएं हैं, जो ड्यूटी कर तैनात पुलिस कर्मियों को भोजन पहुंचा रही है।

Read more

Expired दवाई से किया जा रहा Sanitization

इस वक्त पूरा देश कोरोना के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है लेकिन अधिकारी इस दौरान भी चंद पैसों के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लालच के चक्कर में उनकी जान को खतरे में डाल रहे हैं। पिलखुवा का एक मामला सामने आया है जहां दिखावे के लिए किया जा रहे सैनिटाइजेशन में एक्सपायर दवाईयां हैं। नगर पालिका पिलखुवा की कार्यप्रणाली हमशा से ही चर्चा में रही है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पालिका की ओर से पिलखुवा में सैनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है। जगह-जगह वीडियो और फोटो खींचकर वाह-वाही भी लूटी जा रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है क्योंकि ये छिड़काव पूरी तरह बेअसर है। किसी ने जिला प्रशासन को बेअसर दवा के छिड़काव की शिकायत कर दी जिसके बाद मामले की जांच के दौरान जांच अधिकारी उपजिला मैजिस्ट्रेट ने पाया कि नगर पालिका पिलखुवा के गोदाम में मैलॉथिन दवाई की कुछ बोरियां पाई गई हैं जो एक्सपायरी डेट की थी। नगर पालिका पिलखुवा के अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। नागरिकों ने मांग की है कि जनपद के अन्य निकायों के गोदामों की भी जांच की जाए। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर क्यों प्रशासन को इस मामले की भनक तक नहीं लगी? जितना भी पिलखुवा में सैनिटाइजेशन किया गया है इसके पीछे खर्च होने वाले जनता के पैसे की जवाबदेही किसकी है? जब देश कोरोना से बेरोजगारों के लिए मदद कर रहा है तो जनता के पैसे को चूना लगाना वाले इन अधिकारियों पर आखिर क्या एक्शन लिया जाएगा? आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी…

error: Content is protected !!