ऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।

Read more

रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही निलंबित, पहले भी हो चुका है सस्पेंड

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए हापुड़ कोतवाली में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया है। शनिवार को की गई इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक ने सिपाही कादिर को निलंबित कर दिया है। सिपाही को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पहले भी सस्पेंड कर चुके हैं जब वह गढ़ कोतवाली में तैनात था। शनिवार को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ने हापुड़ कोतवाली में तैनात सिपाही कादिर के खिलाफ कार्रवाई है जिसे सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर रोड पर कुछ लोगों पर वह रुपए का दबाव बना रहा था। सिपाही कादिर पहले भी विवादों में रह चुका है। वह कुछ समय पहले गढ़ कोतवाली में तैनात था और उस दौरान भी उसे निलंबित किया गया था।

Read more

आरोपी को विशेष सुविधा देने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक आरोपी को विशेष सुविधा देने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर न्यायालय ले जाते समय अपराधी को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जांच में यह पाया गया कि उक्त ड्यूटी पर आरक्षी 977 गौरव कुमार (थाना सिम्भावली) मौजूद थे। पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। यह है आरोपी: जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को सिंभावली पुलिस ने एनएच-9 बाईपास हरोड़ा रोड कट के पास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दानिश पुत्र इस्तेकार निवासी ग्राम रसूलपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है।

error: Content is protected !!