दागदार भाजपा में औहदे पा रहे हैं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा कुनबा बढ़ाने के चक्कर में दागदारों को पद बांट रही है और ये दागदार सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में भी पीछे नहीं है।
इन दागदारों में सूदखोर, फर्जी मार्कसीट वाले, हनी ट्रैप के आरोपी तथा प्रोपर्टी पर कब्जेधारी, सटोरिए, क्रिकेट सटोरिए आदि शामिल है। ऐसे दागदारों के खिलाफ जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में मुकद्दमें दर्ज है। भाजपा के शीर्ष व जिला स्तरीय नेता दागदारों के आवास पर पहुंच कर नाश्ता आदि ग्रहण कर चुके है। यदि भाजपा को वर्ष-2024 में लोकसभा चुनाव फतह करना है तो इस दागदारों को भाजपा मंच से दूर रखना होगा।