पत्रकार महर्षि नारद से प्रेरणा लें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व संवाद केंद्र जनपद हापुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को हापुड़ में नारद जंयती एवं पत्रकार मिलन समारोह पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभांभ अतिथियों ने महर्षि नारद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता व प्रांत प्रचार प्रमुख मेरठ प्रांत सुरेंद्र सिंह ने कहा कि महर्षि नारद आदि संवाददाता है और तीनों लोकों में उन्होंने संवाद प्रेरणा कर लोगों की बात को दूसरे तक पहुंचाया। वह सदैव जिज्ञासु रहे और हर व्यक्ति के दुख-दर्द को समझ कर समस्याओं का हल खोजा है। आज के पत्रकारों को आदि संवाददाता महर्षि नारद के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
गोष्ठी की मुख्य अतिथि व जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा ने कहा कि पत्रकार निरंतर अध्ययनरत रह कर सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाए और वैमनस्य वाली खबरों से परहेज करें। गोष्ठी में नगर के पत्रकारों को पटके पहनाए गए।
BRAINWAVES INTERNATIONAL SCHOOL : SUMMER CAMP (22 MAY TO 31 MAY)