वर्षा के मौसम में ये बरतें सावधानियां,एडवाइजरी जारी






Share

वर्षा के मौसम में ये बरतें सावधानियां,एडवाइजरी जारी
हापुड़, सूवि (ehapurnews.com): ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हापुड़ के जिला आपदा विशेषज्ञ गजेन्द्र सिंह बघेल ने बरसात के समय होने वाली विद्युत दुर्घटना सम्बन्धित कुछ सावधानियां अपनाए जाने की अपील की है इस सम्बंध एक एडवाइजरी की है।
1.बिजली के खंभों को छुने से बचे तथा बच्चों की विशेष सावधानी रखें बच्चों को बिजली के तारों व खंभों के आस-पास ना खेलने दें यह खतरनाक हो सकता है
2. बिजली के खंभों से मवेशियों को ना बांधे ।
3. यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी पंडाल/टेंट ना लगाए तथा कोई भी प्रोग्राम विद्युत लाइन से उचित दूरी पर ही करें ।
4. नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
5. खेत की मेड़ , पाल पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे ।
6. बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई अथवा संबंधित सब-स्टेशन पर सूचना दे।
7.यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करे ।
8.यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने या छंगाई { पाला } करने से बचे अथवा ना करे।
9.ट्रांसफार्मर , लाइनो पर बम्बू से या किसी अन्य वस्तु से अंकोड़ {कुंडी, कटिया} नहीं डाले हेवी लाइनों पर रिसाव होने से ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है ।
10.किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा नही करे ।
11.यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीचे हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब-स्टेशन पर सूचना दे ताकि समय रहते सुधार हों सके ।
12. बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंड्रीवॉल में अतिक्रमण ना करे हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।
13. घर में विद्युत उपकरण मानक के अनुसार व अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें ।
14 . घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे।
15. अपने सभी स्विच , एमसीबी , इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में लावे व लगावें ।
16 .बगैर जानकारी के किसी भी विधुत उपकरण को छुने या खोलने से बचे ।
17.याद रखें घरों में अग्निकांड कि भी अधिकतर दुर्घटनाएं शॉर्ट सर्किट से ही होती हैं। अतः अपने घर कार्यस्थल अथवा दुकानों इत्यादि में विद्युत सुरक्षा जांच जरूर करा लें।
18. यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे —
*सबसे पहले अपने आप को किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें फिर अपने जूते (जो भीगे ना हो तथा जूतों पर कोई भी धातु ना लगी हो) पहने फिर किसी इंसुलेटेड डंडे ( प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों ) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे
*यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।
व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।

==> बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना कर शांत रहे व ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो उस विपरित परिस्थितियों में कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा हो । सतर्कता व जागरूकता से ही हादसों से बचा जा सकता है।

हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

Share

Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:शव मिलने से मची सनसनीलायंस का रंगारंग समारोह हुआ आयोजितहापुड़ के एक और व्यापारी पर पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी का आरोपOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!