बच्चों को भी सिखाया हरकीरत
हापुड सूवि(ehapurnews.com): स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के स्कूल 2 स्वच्छ पाठशाला (बालसभा) ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कौशल गतिविधियाँ है विकास खण्ड सिम्भावली प्रा.वि. गहरा में प्रियंका त्यागी सहायक अध्यापिका ने रिबन काट कर शुभारम्भ किया। स्वच्छ पाठशाला (बालसभा) ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित हरकीरत सिंह ने नवाचार के रूप बच्चों जैविक व अजैविक के बारे तथा तरल अपशिष्ट के प्रबंधन लिए नाडेप, क्यो उम्पोस्ट, मोख चिर कूड़ा पात्र, काय कम्पोस्ट, कचरा प्रबंधन से तात्पर्य है कचरे का उचित निस्तारण कचरा प्रबन्धन द्वार हम हम मिट्टी में सड़ने योग्य कचरे में खाद तैयार कर सकते है। स्कूल 2 स्कूल पाठशाला लगाकर सोनू, रजनी त्यागी, सतीश, अनिल, सुजाता रानी, पूनम कुमारी, योगेश, कमल, सीया देवी सरल अमित आदि थे।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065