
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर युवती के साथ अश्लीलता करने के मामले में एक महिला समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपों के अनुसार पीड़िता के ताऊ के बेटे ने युवती के साथ अश्लीलता की और उसकी मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
गढ़मुक्तेश्वर की रहने वाली एक महिला ने बताया कि सात अक्टूबर को उसके पति की मौत हो गई थी जिसके बाद उसके जेठ ने पति का अंतिम संस्कार हापुड़ में किया था। उस दिन रात को वह अपनी पुत्री के साथ जेठ के घर रुकी थी। जेठ के बेटे ने उसकी बेटी के साथ सोते समय अश्लीलता की। पीड़िता की आंख खुल गई और उसने शोर मचाया जिसके बाद आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483