घर-घर खोजे जाएंगे टीबी रोगी, 23 नवंबर से शुरू होगा एसीएफ अभियान






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़, 8 नवंबर, 2023। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए क्षय रोग विभाग निरंतर टीबी के प्रति संवेदीकरण के साथ ही रोगियों को खोजने के प्रयास में जुटा है। विभाग एक बार फिर टीबी रोगियों को खोजने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान शुरू करेगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उप्र मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। पत्र की प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) और जिला क्षय रोग अधिकारियों को भी भेजी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया – मिशन निदेशक के पत्र में माइक्रो प्लान तैयार कर संवेदनशील क्षेत्रों में 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक एसीएफ अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस विशेष अभियान के तहत जनपद की 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग की जाएगी। टीबी के लक्षण युक्त (संभावित रोगियों) व्यक्तियों की जांच की जाएगी और जांच में टीबी की पुष्टि होने पर तत्काल उपचार शुरू किया जाएगा। डीटीओ को माइक्रो प्लान तैयार कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया – राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अन्तर्गत 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जनपद में एसीएफ चलेगा। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीबी रोगियों को खोजेंगे। विशेष क्षय रोगी खोज अभियान के लिए सीएमओ के निर्देशन में माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। अभियान में स्वास्थ्य कर्मी संभावित क्षय रोगियों को लक्षणों के आधार पर चिन्हित करेंगे। संभावित क्षय रोगियों की जांच की जाएगी और टीबी की पुष्टि होने पर 48 घंटे के अंदर उपचार शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया- अभियान के दौरान आवासीय परिसरों, जैसे अनाथालयों, वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसों और छात्रावासों में कैंप आयोजित कर टीबी के प्रति संवेदीकरण किया जाएगा और लक्षण युक्त व्यक्ति के स्पुटम (बलगम) के नमूने एकत्र किए जाएंगे।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – अभियान के दौरान माइक्रोप्लान के मुताबिक संवेदनशील क्षेत्रों ( घनी बस्ती और स्लम एरिया) को कवर करते हुए जनपद की 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग में मिलने वाले लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच की जाएगी। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर हर रोगी की सीबीनॉट जांच कराई जाएगी ताकि उसके लिए सटीक दवा का निर्धारण करने में आसानी हो। इसके साथ ही सभी रोगियों की शुगर और एचआईवी जांच भी की जाएगी और पूरा डेटा निक्षय पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया – वर्तमान में जनपद में कुल 1600 क्षय रोगी उपचाराधीन हैं। इसके अलावा 527 रोगी निजी चिकित्सकों की देखरेख में उपचार ले रहे हैं।
————
प्राइमरी स्कूल में संवेदीकरण किया
जिला क्षय रोग विभाग की टीम ने बुधवार को दस्तोई रोड पर आदर्श नगर स्थित प्राइमरी पाठशाला में बच्चों का क्षय रोग के प्रति संवेदीकरण कार्यक्रम किया। स्कूल एक्टिविटी के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में एसटीएस दीपक कुमार और टीबीएचवी हरीश चंद्र ने बच्चों को क्षय रोग के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को इस आग्रह के साथ पैम्फ्लेट वितरित किए गए कि सभी अपने घर जाकर माता-पिता को यह पैम्फ्लेट दें और कार्यक्रम के बारे में भी बताएं। किसी को खांसते देखें तो उससे यह सवाल जरूर करें कि क्या आपने टीबी की जांच कराई है, यदि नहीं कराई तो नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच अवश्य कराने के लिए कहें।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पापड़ नगरी का नाम पड़ा जाम नगर

Share

Shareहापुड़, सीमन: गत कई दशक से हापुड़ को जाम का झटका झेलना पड़ रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी है और वाहन चालकों को काफी देर जाम में रेंगना पड़ता है। नागरिकों ने हापुड़ का नाम जाम नगर रख दिया है।       करीब चार दशक पहले यह आवाज उठी थी कि हापुड़ बाई पास का निर्माण कर हापुड़ को जाम से मुक्ति दिलाई जाए। प्रदेश में तत्कालीन भाजपा सरकार ने लोगों की आवाज को सुना और बाईपास का निर्माण कराया, जब तक बाईपास बनकर तैयार हुआ तब तक वाहनों की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई और समस्या खड़ी रह गई।      अब जब भी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अफसरों व नागरिकों के मध्य कोई भी बैठक होती है,तब एक ही मुद्दा नजर आता है कि हापुड़ को जाम से कैसे मुक्ति दिलाई जाए। सड़क सुरक्षा अभियान भी बेकार साबित होता है। हापुड़ जनपद बनने के बाद यह स्थिति और बदतर हुई है। हापुड़ के पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, तहसील व मेरठ तिराहा पर पुलिस, होमगार्डस व टै्रफिक पुलिस पर्याप्त संख्या में तैनात की गई और दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, फिर भी यातायात अवरुद्ध होना दिन निकलते ही शुरु हो जाता है और एम्बुलैंस आदि भी फंस जाते है।      रायजादा रामगोपाल धर्मार्थ समिति हापुड़ द्वारा कराए गए एक सर्वे से यह उजागर हुआ है कि हापुड़ में टै्रफिक जाम होने का मुख्य कारण यह है कि सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करके दौड़ रही करीब दो सौ टै्रक्टर ट्रालियां है, जो ओवर लोड चलती हैं और…

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!