डीटीओ की अगुवाई में वृद्धाश्रम में टीबी स्क्रीनिंग की गई
– कैंप के दौरान बुजुर्गों का टीबी के प्रति संवेदीकरण भी किया गया
– 55 बुजुर्गों की स्क्रीनिंग की गई और 20 बुजुर्गों का स्पुटम लिया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 25 जून, 2024। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग विभाग ने जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह की अगुवाई में मंगलवार को स्वर्ग आश्रम रोड स्थित वृद्धाश्रम में टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिला क्षय रोग विभाग की ओर से आयोजित स्क्रीनिंग कैंप के दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का टीबी के प्रति संवेदीकरण भी किया गया।
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया – वृद्धाश्रम में हर छह माह पर टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन कर टीबी के बारे में जानकारी दी जाती है और यदि किसी बुजुर्ग में टीबी को कोई लक्षण नजर आता है तो उनकी जांच भी कराई जाती है। बता दें कि वृद्धाश्रम का संचालन समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाता है। मंगलवार को आयोजित कैंप के दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे 55 बुजुर्गों की स्क्रीनिंग की गई और टीबी जांच के लिए 20 बुजुर्गों का स्पुटम (बलगम का नमूना) लिया गया।
स्क्रीनिंग कैंप के दौरान डीटीओ ने बताया – दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी में बलगम या खून आना, सीने में दर्द, वजन कम होना और थकान या बुखार बने रहना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से कोई भी लक्षण नजर आने पर टीबी की जांच कराना जरूरी है। टीबी की जांच पूरी तरह निशुल्क है, इसके साथ ही यदि जांच में टीबी की पुष्टि होती है तो उपचार की भी व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि क्षय रोगियों को जल्दी रिकवरी के लिए उच्च प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार की जरूरत होती है, इसके लिए सरकार की ओर से रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान उसके बैंक खाते में किया जाता है। नियमित उपचार के बाद टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। टीम में जिला जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा और एसटीएस हसमत के साथ ही जिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार गौतम आदि शामिल रहे।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700