
सेवा भारती के सेवा केन्द्र की संचालिका शिक्षिका सम्मानित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती ने गुरूवार की देर शाम शिक्षक दिवस पर महर्षि बाल्मीकि बाल संस्कार केंद्र, तगासराय की संचालिका शिक्षिका प्रियंका को पटका ओढाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया। सेवा भारती के जिलामंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी बड़ा है, शिक्षक ही ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करता है, जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल ने कहा कि बालक बालिकाओं के जीवन निर्माण में शिक्षक शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, वह ही सही-गलत का बोध कराते हैं।केंद्र के बच्चों ने भजन, गीत प्रस्तुत किए। नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल, नगर मंत्री वैभव आर्य, सहमंत्री सारिका जिंदल, सभासद ज्योति, सभासद सजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर