प्रोन्नति न मिलने पर शिक्षकों का गुरूवार को भी विरोध जारी रहा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के एस एस वी डिग्री कॉलेज के कुछ शिक्षकों ने गुरूवार को भी प्रोन्नति अवरुद्ध होने के विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।उनका कहना है कि कुछ शिक्षकों की प्रोन्नति 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी अवरुद्ध है l शिक्षक साथियों द्वारा प्रोन्नति संबंधी सभी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है और उसके बाद भी महाविद्यालय द्वारा प्रोन्नति नहीं की जा रही है lपीड़ित शिक्षक लगातार एक वर्ष से प्राचार्य से मौखिक व लिखित अनुरोध कर रहे है।प्रोन्नति न मिलने से शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जब तक शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिल जाती तब तक शिक्षक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य करते रहेंगे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264