टीचर्स डे पर शिक्षकों ने बांधी काली पट्टी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षक दिवस पर हापुड़ के श्री शांति स्वरुप कृषि इंटर कालेज के शिक्षकों ने बांहों पर काली पट्टी बांध कर सरकार के प्रति रोष जताया। शिक्षकों की मांग है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 को वापिस लिय जाए तथा उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनिय1982 व संगत नियमावलियों के अस्तित्व को यथावत रखा जाए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल जयंत, सुधीर कुमार यादव, सुमत प्रसाद शर्मा, देवमणि सिंह, प्रवीन कुमार शर्मा, श्रीकृष्ण द्वेदी, राजवीर सिंह आदि शिक्षक विद्यालय परिसर में एकत्र हुए और बांहों पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950