शिक्षकों ने तीसरे दिन भी बांधी काली पट्टी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के एस वी वी डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को तीसरे दिन भी कुछ शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रखाl महाविद्यालय के अन्य शिक्षक साथियों ने भी प्रोन्नति अवरुद्ध होने के विरुद्ध चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया एवं सहयोग के लिए आये।शिक्षको ने बताया कि शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं।प्रोन्नति के सभी पत्राजत उपलब्ध करा दिये गए हैं जिनको परीक्षण करने के उपरांत महाविद्यालय द्वारा प्रोन्नति संबंधी मीटिंग करने के लिए शासन प्रतिनिधि से वार्ता भी की गई थी परंतु अचानक से पूरी प्रक्रिया लंबित कर दी गई तथा शिक्षकों से पूर्व में जमा किए गए दस्तावेज़ दोबारा से माँगने प्रारंभ कर दिये है जबकि शिक्षकों के पास इस बात के प्रमाण है कि उन्होंने वो दस्तावेज़ पूर्व में उपलब्ध करा दिए थे l पीड़ित शिक्षक प्राचार्य से बार बार अनुरोध कर रहे हैं कि वो उन्हें इतना ज़्यादा प्रताड़ित ना करे तथा जल्द ही प्रोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण करा दे।पीड़ित शिक्षकों ने कहा कि जब तक प्रोन्नति नहीं हो जाती है वो तब तक इसी प्रकार काली पट्टी बांधकर कार्य करते रहेंगे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586