टीवी का तार लगाने के दौरान किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा निवासी किशोर की टीवी का तार लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
पसवाड़ा निवासी मुनीष उर्फ मोनू काफी समय से परिवार के लोगों के साथ दिल्ली में रहता है जो वहीं कामकाज भी करता है लेकिन मुनीष और उनके परिजन गांव में स्थित पुश्तैनी मकान और जमीन जायदाद की देखरेख के लिए अक्सर गांव आते रहते हैं। दो दिन पहले उसके परिवार के लोग गांव आए थे जहां सोमवार की देर शाम उनका 17 साल का बेटा पल्लव टीवी चलाने के लिए तार प्लग में लगा रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसकी चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में मातम छाया हुआ है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700