![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/05/sucide.jpg)
नानी के घर किशोर ने फांसी लगाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव सेहल में एक किशोर ने नानी के घर फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय यश कुमार के माता पिता का निधन हो चुका है। यश की परवरिश उसकी नानी कर रही थी। मोबाइल को ठीक कराने के लिए यश अपनी नानी से दो हजार रुपए मांग रहा था नानी ने एक हजार रुपए दे दिए।
थाना बहादुरगढ़ के एक गांव सेहल में शुक्रवार की देर शाम को करीब पंद्रह वर्षीय एक किशोर यश ने घर के अंदर रस्सी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहे किशोर को रस्सी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हडकंप मच गया। जो आनन फानन में उसे नीचे उतारकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। परंतु चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहे किशोर की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटककर खुदकुशी करने वाले किशोर का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586