हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुधवार की सुबह से हो रही जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गढ़मुक्तेश्वर की बात करें तो अधिकतम तापमान गिरकर 26 डिग्री रह गया है। संभावना है कि पूरे दिन ही गढ़मुक्तेश्वर में बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गढ़मुक्तेश्वर के साथ-साथ बाबूगढ़, हापुड़, सिंभावली, पिलखुवा व अन्य क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हो रही है। सुबह के समय वाहन चालकों को हैडलाइटों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। साथ ही कई इलाकों में पानी भी भर गया है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606